देहरादून। विकासनगर क्षेत्र के हरबर्टपुर में पुलिस ने देह व्यापार के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने 01 सितंबर 2025 की रात सोनिया बस्ती, वार्ड नंबर-5, बिजलीघर के पास स्थित एक किराये के मकान पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मकान के अलग-अलग कमरों से दो पुरुष और दो महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। मौके से मकान के केयरटेकर सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने छापे के दौरान नकदी, आपत्तिजनक सामग्री और कई अहम साक्ष्य भी बरामद किए हैं।
गिरफ्तार केयरटेकर जय नारायण शर्मा ने पूछताछ में बताया कि मकान राजकुमार नामक व्यक्ति ने किराये पर लिया था। राजकुमार बाहरी राज्यों से महिलाओं को बुलाकर उनसे देह व्यापार करवाता था। वह ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर उन्हें यहां बुलाता था और तय रकम लेकर भेजा जाता था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य सरगना राजकुमार पहले भी अनैतिक देह व्यापार के मामलों में जेल जा चुका है। इस बार वह पुलिस की कार्रवाई से पहले ही फरार हो गया है। उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिशें दे रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई शहर में देह व्यापार के अवैध नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में बड़ी सफलता है। पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह के मामलों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।