कॉलेज में लड़कियां पढ़ने जाती हैं, लेकिन इस दौरान भी वो खूबसूरत नजर आए, इसलिए खूब सजती संवरती भी हैं. साथ ही वे शॉर्ट्स से लेकर सलवार और जींस में नजर आती हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी लड़की को साड़ी में देखा है? शायद नहीं देखा होगा, लेकिन कई बार कुछ खास मौकों पर लड़कियां साड़ी में दिख जाती हैं. ऐसे में उनके लिए स्पोर्ट्स या अन्य चीजों में हिस्सा लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. लेकिन आज जो वायरल वीडियो हैं, उसमें साड़ी में नजर आ रही लड़की अपनी टीचर्स के सामने कुछ ऐसी कर देती है, उनका मुंह का खुला का खुला रह जाता है. लेकिन इस अद्भुत नजारे को देखकर टीचर्स मुस्कुराने से खुद को रोक नहीं पाती हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में पूरा हॉल छात्रों से भरा पड़ा है. सामने की कुर्सी पर कुछ महिला टीचर्स बैठी हुई हैं. इस बीच दनदनाती हुई काली साड़ी में एक लड़की आती है, जो मुस्कुरा रही है. लेकिन अगले ही पल वो साड़ी में ही गुलाटी मारने लग जाती है. लड़की के इस स्टंट को देखकर वहां मौजूद टीचर्स और अन्य लोग हैरान हो जाते हैं. सभी का मुंह खुला का खुला रह जाता है. उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वे यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि कोई साड़ी में भी ऐसा स्टंट कर सकता है. लेकिन लड़की स्टंट परफॉर्म करने के बाद मुस्कुराती हुई आगे बढ़ जाती है. इस लड़की का नाम शालू किरार है, जो एक जिमनास्ट हैं.

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।