स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को जिलाधिकारी का तोहफ़ा
सेनानी भवन निर्माण, भूमि आवंटन व नामकरण पर भी त्वरित कार्यवाही
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों की मांगों पर ऐतिहासिक कदम उठाते हुए उन्हें बड़ा तोहफ़ा दिया है। हाल ही में सेनानियों के उत्तराधिकारियों के साथ हुई बैठक में डीएम ने न केवल उनकी समस्याएँ सुनीं बल्कि मौके पर ही कई निर्णय लेकर उन्हें लागू भी किया।

सबसे बड़ी राहत के रूप में अब स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बसों में सेनानियों के उत्तराधिकारियों के लिए निःशुल्क यात्रा सुविधा शुरू कर दी गई है। इस आदेश को तुरंत लागू करने के निर्देश दिए गए और अब बसों में इसके लिए विशेष फ्लेक्स बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। साथ ही, रोडवेज बसों में भी फ्री यात्रा के लिए जीएम से पत्राचार करने का आश्वासन दिया गया है।
बैठक में सेनानियों के परिजनों ने 100 वर्ग मीटर भूमि आवंटन संबंधी शासनादेश पर कार्यवाही का अनुरोध किया था। इस पर जिलाधिकारी ने मेयर नगर निगम को पत्र भेजकर व्यक्तिगत तौर पर दूरभाष पर अनुरोध किया। वहीं, पुरानी जजी कलेक्ट्रेट परिसर में निर्माणाधीन सेनानी भवन से जुड़े विवाद को सुलझाकर विभागों को तुरंत कार्य प्रारम्भ करने के सख्त निर्देश दिए।
इसके अलावा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति को जीवित रखने के लिए चौराहों, स्कूलों, सड़कों और गेटों का नामकरण उनके नाम पर करने हेतु स्वास्थ्य, लोनिवि, शहरी विकास और शिक्षा विभाग को पत्राचार की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
जिलाधिकारी के इन “ऑन द स्पॉट” फैसलों पर सेनानियों के परिजनों ने खुशी जताते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह पहल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को सम्मान देने और उनके परिवारों को सुविधा देने की दिशा में बड़ा कदम है।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।