सोनम कपूर के लिए लंदन में खरीदा 226 करोड़ का आलीशान घर

परिवार संग विदेश में शिफ्ट होंगी एक्ट्रेस: रिपोर्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा अपने बेटे वायु के साथ अक्सर लंदन, मुंबई और दिल्ली के बीच ट्रैवल करते हैं। इन तीनों शहरों में उनके घर हैं। अब सोनम के ससुर ने लंदन में करोड़ों रुपये का घर खरीदा है, जिसमें सोनम जल्द ही पति और बेटे संग शिफ्ट होंगी।

ये भी कहा जा रहा है कि सोनम पति और बेटे संग इस घर में शिफ्ट होंगी, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भले ही बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट बता रही हैं कि सोनम पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के साथ लंदन में नए घर में शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रही हैं। उनके बिजनेसमैन ससुर हरीश आहूजा ने नॉटिंग हिल में आलीशान घर के लिए 27 मिलियन डॉलर यानी 226 करोड़ रुपये दिए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, यूके में दर्ज एक दस्तावेज के अनुसार, Sonam Kapoor के ससुर हरीश ने जुलाई में आठ मंजिला आवासीय (रेजिडेन्शियल) कॉन्वेंट खरीदा था। चूंकि अभी उनके बेटे आनंद और बहू सोनम के लंदन वाले घर पर रेनोवेशन का काम चल रहा है, इसलिए वो इस आठ मंजिला प्रॉपर्टी के एक हिस्से में शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस इमारत के एक अलग हिस्से को फ्लैट्स में बदल दिए जाने की संभावना है।
20 हजार रुपये स्क्वायर फीट से ज्यादा में फैली है प्रॉपर्टी
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ये प्रॉपर्टी 20 हजार रुपये स्क्वायर फीट से ज्यादा की जगह में फैला हुआ है। ये Kensington Gardens से थोड़ी ही दूर है। इससे पहले इसका स्वामित्व ब्रिटेन में रजिस्टर्ड एक चैरिटी और धार्मिक आदेश के पास था।
सोनम लंदन में अपने मौजूदा घर की झलकियां शेयर करती रहती हैं, जो नॉटिंग हिल में ही स्थित है। वो अक्सर अपने दिल्ली वाले घर (ससुराल) की भी तस्वीरें पोस्ट करती हैं। उनके ससुराल वाले घर की कीमत 173 करोड़ रुपये बताई जाती है।
सोनम के ससुर का बिजनेस
हरीश आहूजा शाही एक्सपोर्ट के बिजनेस से जुड़े हुए हैं, जो भारत रकी सबसे बड़ी गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है। फिच रेटिंग्स के अनुसार, कंपनी यूनिक्लो, डीकैथलॉन और एचएंडएम जैसे फेमस इंटरनेशनल ब्रांड्स को सप्लाई करता है। शाही एक्सपोर्ट्स 50 से ज्यादा कंपनियां चलाता है और 100,000 से ज्यादा कर्मचारी इसमें काम करते हैं।
सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा शाही एक्सपोर्ट्स में बतौर डायरेक्टर काम करते हैं। अपनी खुद की रिटेल कंपनी भी चलाते हैं। उनकी वाइफ सोनम कपूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। वो ‘नीरजा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *