देहरादून: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। 21 जुलाई को देहरादून जनपद में सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई स्थगित रहेगी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 21 जुलाई को देहरादून और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही तेज़ आँधी और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका भी जताई गई है।
प्रशासन ने कहा है कि इन हालातों में जनहानि की आशंका को देखते हुए स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि वे विद्यार्थियों, अभिभावकों व स्टाफ को इसकी जानकारी समय से दें और सुरक्षा सुनिश्चित करें।
क्या है चेतावनी में खास:
-
कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा की संभावना।
-
तेज़ गर्जना और बिजली चमकने की चेतावनी।
-
तेज़ हवा के साथ तूफानी स्थिति बन सकती है

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।