नई दिल्ली। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर। अगर आप भारी-भरकम बैग और अटैची लेकर स्टेशन पहुंचते हैं तो सावधान हो जाइए। भारतीय रेलवे ने एयरपोर्ट जैसी व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर ली है। अब स्टेशन पर न सिर्फ टिकट और पहचान पत्र की जांच होगी, बल्कि आपके बैग और बक्सों का भी वजन तौला जाएगा। तय सीमा से अधिक सामान पर आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा और नियम तोड़ने पर सामान्य किराए का छह गुना तक जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।
बड़े स्टेशनों से शुरुआत
रेलवे ने इस योजना को फिलहाल प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, मीरजापुर, अलीगढ़ और टूंडला जैसे बड़े स्टेशनों पर लागू करने का निर्णय लिया है। प्रवेश और निकास द्वारों पर इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनें लगाई जा रही हैं। हर यात्री का बैग मशीन पर रखा जाएगा और सीमा से ज्यादा सामान पर तुरंत कार्रवाई होगी। रेलवे का कहना है कि इससे ट्रेन पर चढ़ने वाला अनावश्यक बोझ कम होगा और सुरक्षा भी बढ़े
लगेज लिमिट
एसी फर्स्ट क्लास : 70 किलो तक फ्री
एसी टू टियर : 50 किलो तक फ्री
एसी थ्री और स्लीपर क्लास : 40 किलो तक फ्री
जनरल डिब्बा : 35 किलो तक फ्री
इससे अधिक वजन पर यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा। भारी सामान लेकर यात्रा करने वालों को पहले से उसकी बुकिंग करानी होगी।
नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना
सीनियर डीसीएम ने बताया कि यदि कोई यात्री बिना बुकिंग तय सीमा से ज्यादा सामान लेकर चलता है, तो उस पर सामान्य किराए का छह गुना तक जुर्माना लगाया जाएगा। अधिकारी के अनुसार, यह कदम यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और ट्रेनों को हल्का रखने के उद्देश्य से उठाया गया।
प्रयागराज के यात्री राकेश वर्मा का कहना है, “यह नियम सही है, क्योंकि कई लोग ट्रेनों में इतना बोझ चढ़ा देते हैं कि दूसरों को चढ़ने-उतरने में दिक़्क़त होती है।”
वहीं कानपुर निवासी शबाना परवीन कहती हैं, “अचानक से ऐसे नियम लागू करना आम लोगों पर बोझ बढ़ाएगा। गरीब तबका जो जनरल डिब्बे में सफर करता है, उसके लिए यह मुश्किल होगा।”
विशेषज्ञों की राय
रेलवे मामलों के जानकार मानते हैं कि यह कदम ट्रेन संचालन के लिहाज से जरूरी है। उनका कहना है कि ट्रेनों में बेवजह का भार कम होगा तो डिब्बों की सेफ्टी बढ़ेगी और ऊर्जा की भी बचत होगी।
रेलवे ने साफ किया है कि धीरे-धीरे इस योजना को देश के सभी प्रमुख स्टेशनों पर लागू किया जाएगा। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलते समय नए नियमों का पालन करें और अनावश्यक परेशानी से बचें।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।