राली आपदा: मुख्यमंत्री धामी की निगरानी में युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की सीधी निगरानी और निर्देशन में उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में आपदा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री बीते तीन दिनों से उत्तरकाशी में ही प्रवास कर स्वयं रेस्क्यू अभियान की कमान संभाले हुए हैं, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सहायता पहुंचाई जा सके।
आज सुबह मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय के समीप स्थित मातली हेलिपैड पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री की खेप भी रवाना करवाई, जिससे धराली और आसपास के प्रभावित गांवों में तत्काल राहत पहुंच सके।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, आज सुबह 7 बजे से ही मातली हेलीपैड से हेलीकॉप्टरों की आवाजाही शुरू हो गई। दोपहर तक 128 लोगों को हर्षिल से सुरक्षित रेस्क्यू कर मातली लाया गया है। मुख्यमंत्री स्वयं भी आज एक बार फिर धराली क्षेत्र के भ्रमण पर रवाना हुए, ताकि राहत कार्यों की प्रत्यक्ष निगरानी की जा सके।
आपदाग्रस्त क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने, लापता लोगों की खोजबीन तथा आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता के साथ जारी है। संचार सेवाएं, सड़क मार्ग, बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की बहाली हेतु विभिन्न सरकारी एजेंसियां निरंतर कार्यरत हैं।
प्रदेश सरकर का यह स्पष्ट संदेश है कि वह आपदा की इस घड़ी में हर प्रभावित व्यक्ति के साथ खड़ी है और किसी भी तरह की सहायता में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।