उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में 38 में राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के मौके देश में ओलंपिक के आयोजन को लेकर भी बात कही। उन्होंने कहा कि देश में युवा शक्ति का खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने में वर्तमान सरकार ने काफी काम किया है। उन्होंने खेलो इंडिया और सांसद खेल प्रतियोगिताओं का जिक्र किया।

पीएम मोदी ने कहा कि देश में खिलाड़ी मुझे पीएम यानी परम मित्र मानते हैं। स्कूली स्तर से खेलों के प्रति बच्चों का रुझान बढ़ाने की योजना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज हर इंटरनेशनल इवेंट में भारत के खिलाड़ी अपना परचम लहरा रहे हैं। पीएम मोदी के देहरादून पहुंचने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान मशहूर गायक जुबिन नॉटियाल ने अपने गानों समां बांध दिया।
ओलंपिक के आयोजन की चर्चा
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत 2036 के ओलंपिक के लिए पूरा जोर लगा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ओलंपिक केवल खेल का आयोजन नहीं होता है, यह आयोजन जहां भी होता है वहां अनेक क्षेत्रों में गति मिलती है। उन इलाकों में निर्माण, परिवहन, टूरिज्म, होटल्स जैसे सेक्टर को बूस्ट मिलता है। उत्तराखंड में जो आयोजन हो रहा है, उससे सिर्फ खिलाड़ियों को ही फायदा नहीं होगा। इसे दूसरे सेक्टर भी ग्रो करते हैं। यहां बाबा केदार के दर्शन करने के बाद दिल से निकला कि ये उत्तराखंड का दशक है। देखिए यही हो भी रहा है।

स्पोर्ट्स का बढ़ा बजट, बदली हॉकी
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है कि आपका समर्थ्य बढ़े। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले स्पोर्ट्स का जो बजट था, वह आज तीन गुना अधिक हो चुका है। देश भर में खेलों इंडिया के तहत आधुनिक स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। देश की पहली स्पॉट्स यूनिवर्सिटी मणिपुर में बन रही है। इन कोशिशों का नतीजा पदक तालिका में दिख रहा है। ओलंपिक और पैरालंपिक में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि हॉकी में पुराने गौरवशाली दिन वापस लौट रहे हैं। उन्होंने खो-खो और शतरंज की हालिया उपलब्धियों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि जैसे खिलाड़ी बड़े लक्ष्य लेकर चलते हैं, वैसे ही हमारा देश बड़े संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *