भारतीय क्रिकेट टीम को ला रहे विमान पर बवाल, DGCA ने एयर इंडिया से मांगा जवाब; सामने आई वजह

T20 World Cup 2024 जीतने के बाद बारबाडोस से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को भारत ला रहे एयर इंडिया के विमान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस विमान को पहले दूसरी डेस्टिनेशन के लिए शेड्यूल किया गया था लेकिन बाद में इसे भारतीय टीम को लेने भेज दिया गया। अब नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने पहले से निर्धारित उड़ान के लिए इस्तेमाल होने वाले विमान को बारबाडोस से भारतीय क्रिकेट टीम को लाने के लिए तैनात किए जाने संबंधी खबरों पर एयर इंडिया से रिपोर्ट मांगी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ऐसी खबरे हैं कि एयर इंडिया ने बारबाडोस में जो विमान तैनात किया था, उसे मूल रूप से नेवार्क (US) से दिल्ली के लिए निर्धारित उड़ान भरनी थी और इस फैसले के कारण यात्रियों को परेशानियां हुईं। इस पृष्ठभूमि में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि डीजीसीए ने एयर इंडिया से रिपोर्ट मांगी है। टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम बृहस्पतिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने वाली है। टीम के सदस्य बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से एक विशेष विमान से स्वदेश लौट रहे हैं, जिस पर एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (एआईसी24डब्ल्यूसी) लिखा हुआ है।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि बोइंग 777 विमान को बारबाडोस भेजे जाने से यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हुई। अधिकारी ने बताया कि दो जुलाई को नेवार्क से दिल्ली की उड़ान के लिए टिकट बुक कराने वाले ज़्यादातर यात्रियों को पहले ही सूचित कर दिया गया था, हालांकि कुछ यात्री जिन्हें उड़ान रद्द होने की जानकारी नहीं मिल पाई थी, वे हवाई अड्डे पर आ गए और उन्हें सड़क मार्ग से न्यूयॉर्क ले जाया गया तथा न्यूयॉर्क से दिल्ली की उड़ान में बिठाया गया। बेरिल तूफान के कारण क्रिकेट टीम की रवानगी में देरी हुई और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विशेष विमान की व्यवस्था की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *