लोकसभा में प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान पूरे समय मणिपुर (PM Modi on manipur violence) का नारा लगाने वाले विपक्ष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग में घी नहीं डालने की सलाह दी। प्रधानमंत्री ने मणिपुर की जटिल नस्लीय इतिहास की इशारा करते हुए कहा कि सरकार स्थिति सामान्य करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और इसके परिणाम भी दिखने लगे हैं।
राज्य के अधिकांश इलाकों में स्कूल सामान्य रूप से चल रहे: पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि हिंसा की घटनाओं में लगातार कमी आने से शांति की उम्मीद बढ़ गई है। ध्यान देने की बात है कि विपक्ष मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान लगातार मणिपुर को लेकर नारेबाजी की थी।मणिपुर में स्थिति में लगातार सुधार का दावा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य के अधिकांश इलाकों में स्कूल, कॉलेज और कार्यालय सामान्य रूप से चल रहे हैं। देश के अन्य हिस्सों की तरह वहां परीक्षाएं भी सामान्य रूप से हुई हैं।
‘मणिपुर के हालात का राजनीतिक फायदा न उठाए विपक्ष’
उन्होंने बताया कि मणिपुर में सामाजिक संघर्ष का लंबा राजनीतिक फायदा नहीं इतिहास रहा है और इसी कारण इस छोटे राज्य में 10 बार राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा। विपक्ष को मणिपुर के हालात का राजनीतिक फायदा नहीं उठाने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि 1993 में कांग्रेस सरकार के दौरान भी हिंसा की ऐसी ही घटनाएं शुरू हुई थी, जो लगातार पांच साल तक जारी रही थी।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।