7 करोड़ खर्च कर टूर पर निकले पर नहीं हो सका सपना पूरा

नई दिल्ली।वर्ल्‍ड टूर का प्‍लान बनाया. 7 करोड़ रुपये खर्च कर सीट भी बुक कराई. खुशी-खुशी बीच पर पहुंचे, लेकिन जब चलने को हुआ तो पता चला क‍ि क्रूज में कुछ खराबी आ गई है. पहले तो लगा क‍ि कुछ देर में इसे ठीक कर ल‍िया जाएगा. लेकिन 3 महीने हो गए, क्रूज एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा. सैकड़ों पैसेंजर तीन महीने से नॉर्थ आयरलैंड में फंसे हुए हैं. वे अपने घर भी नहीं जा पा रहे क्‍योंक‍ि पता नहीं कब क्रूज चलने लगे और उनका वर्ल्‍ड टूर का सपना अधूरा रह जाए.

विला वी रेजीडेंस के ओड‍िसी क्रूज को 30 मई को रवाना होना था. तीन साल में इसे पूरी दुनिया का सफर करना था. लेकिन जहाज की पतवार और गियर बॉक्स में अचानक खराबी आ गई. इसकी वजह से क्रूज बेलफास्‍ट में फंस गया. कई यात्र‍ियों ने वर्षों पहले वर्ल्‍ड टूर के ल‍िए इस क्रूज में केबिन बुक करा रखे थे. अब इन सबको बेलफास्‍ट में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. दिन के वक्‍त उन्‍हें क्रूज पर जाने की अनुमत‍ि है, लेकिन शाम को उन्‍हें जहाज से उतरना होता है. उन्‍हें शटल बसों के जर‍ियो होटलों तक ले जाया जाता है.

क्रूज वाला एंज्‍वॉय तो नहीं

कई पैसेंजर्स ऐसे भी हैं, जिन्‍होंने केबिन की बजाय होटल के कमरे की तरह बुक करा रखा है. डे बाई डे पेमेंट कर रहे हैं. फ्लोर‍िडा की रहने वाली होली हेनेसी ने बताया, हम पूरा दिन जहाज पर बिता सकते हैं, लेकिन वहां रात में रुक नहीं सकते. हम वहां लंच कर सकते हैं, एंज्‍वॉय कर सकते हैं, फ‍िल्‍में देख सकते हैं. लेकिन ये सब वैसे है जैसे हम क‍िसी बीच पर हों. क्रूज वाला एंज्‍वॉय तो नहीं है. हेनेसी ने बीबीसी से कहा, जब तक मैं ठीक हूं, तब तक तो यहीं रहना चाहती हूं. मुझे क्रूज पर वक्‍त बिताना बेहद पसंद है. यह एक सपने के सच होने जैसा है.

हम तो स्‍पेन, इंग्‍लैंड और ग्रीनलैंड घूम आए

विला वी रेजीडेंसेज का एक केबिन खरीदने के लिए पैसेंजर्स ने 899,000 डॉलर यानी 7.45 करोड़ रुपये तक दिए हैं. क्रूज कंपनी सीईओ माइक पीटरसन ने कहा, हम पैसेंजर्स की दिक्‍कतें समझ रहे हैं. उन्‍हें होटल में ठहराया जा रहा है. हमें उम्‍मीद है क‍ि अगले हफ्ते तक क्रूज सफर पर निकल पड़ेगा. एंजेला और स्टीफन थेरियाक ने कहा, हमारे ल‍िए तो ये मजेदार पल है. जब तक जहाज की मरम्‍मत हो रही है, हम स्‍पेन, इंग्‍लैंड और ग्रीनलैंड घूम आए. हम इस जगह का खूब मजा लेना चाहते हैं. स्टीफन ने कहा, हमने हर रेस्तरां में खाना खाया और हर पब में गिनीज पिया. क्‍या जबरदस्‍त मौका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *