फ्री-स्टाइल कुश्ती में 50 किलोग्राम वर्ग में पहलवान विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. क्वार्टर फाइनल में विनेश ने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराया है. विनेश का आज ही सेमीफाइनल मुकाबला होगा. विनेश का सामना क्यूबा की गुज़मैन लोपेज़ युस्नेलिस से होगा. विनेश अगर सेमीफाइनल जीत जाती हैं तो भारत के लिए पेरिस में एक और पदक पक्का हो जाएगा.
इससे पहले विनेश ने विश्व चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 0-2 से पिछड़ने के बाद हराते हुए सबको चौंकाकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी जबकि देर रात भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल मैच में जर्मनी से भिड़ेगी.

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।