भुड्डी मार्केट बंदकर पहलगाम में मारे गए लोगों को व्यापारियों ने दी श्रद्धाजंलि, पाकिस्तान का पुतला फूंका

देहरादूनः पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से देशभर में आक्रोश है। इस कृत्य को लेकर जनता अपने अपने तरीके से हमले की निंदा कर रही है,  आज देहरादून के शिमला बाई रोड़ पर भुड्डी मार्केट के व्यापारियों ने भी अपनी दुकानों को 12 बजे तक बंद कर पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धाजलि दी व पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा व्यक्त की है,

इस दौरान व्यापारियों ने पाकिस्तान का पुतला भी फूंका। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रधानमंत्री मोदी को समर्थन दिया।  पहलगाम में हुए हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई।  दुनिया भर की कई सरकारों से समर्थन और एकजुटता की मजबूत अभिव्यक्ति मिली हैइस दौरान बाजार व्यापारी संगठन प्रधान हाफिज फजलूरर्हमान, व्यापारी अबरार हुसैन, अनवर अली, नेगी स्वीट के साथ बड़ी संख्या में लोगो ने बंद को समर्थन दिया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *