देहरादून: उत्तराखंड की मिट्टी और संस्कृति पर आधारित फिल्म “टिंचरी माई: द अनटोल्ड स्टोरी” का पोस्टर और ट्रेलर आज देहरादून के प्रिंस चौक स्थित एक होटल में भव्य समारोह के दौरान लॉन्च किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फिल्म के निर्देशक के. डी. उनियाल, निर्माता नवीन नौटियाल, लेखक लोकेश नवानी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
निर्देशक के. डी. उनियाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह फिल्म उत्तराखंड की प्रसिद्ध जोगन एवं सामाजिक आंदोलनकारी टिंचरी माई के जीवन से प्रेरित है। उन्होंने कहा—
“यह कहानी संघर्ष, त्याग, दुःख, हिम्मत, जुझारूपन और सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई की दास्तां है। इसका कथानक नया और समकालीन है, जो दर्शकों को प्रेरणा देगा।”
निर्माता नवीन नौटियाल ने बताया कि फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के कई ऐतिहासिक और खूबसूरत स्थलों — बौंठ गांव, टिहरी, चोपता, उखीमठ, धारी देवी, मलेथा, देवप्रयाग संगम, बुग्गावाला, ज्वाल्पाजी, गवांणी, देहरादून के झंडाजी महाराज, गांधी पार्क, माल देवता, राजपुर मार्ग और अन्य स्थानों — में हुई है। फिल्म में 50 से अधिक कलाकारों ने अभिनय किया है।
लेखक लोकेश नवानी ने टिंचरी माई के जीवन की प्रेरक कहानी साझा करते हुए बताया कि उनका असली नाम ठगुली देवी था और उनका जन्म पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण ब्लॉक के मंज्यूर गांव में हुआ। बचपन में ही माता-पिता का साया उठ जाने के बाद, 13 वर्ष की उम्र में उनका विवाह गवांणी गांव के गणेशराम नवानी से हुआ, जो सेना में थे। द्वितीय विश्व युद्ध में गणेशराम के शहीद होने के बाद वे अपने दो बच्चों के साथ गांव लौटीं, लेकिन कुछ समय बाद हैजे से दोनों बच्चों की मौत हो गई।
परिवार और समाज द्वारा तिरस्कार एवं प्रताड़ना के बाद उन्होंने घर त्याग दिया और कोटद्वार भाबर में आकर जोगन बन गईं। उन्होंने सामाजिक कार्यों की नई शुरुआत की — मोटाढाक कोटद्वार में स्कूल खोलकर निरक्षरता दूर करने का प्रयास किया, सिगड्डी गांव में पेयजल के लिए संघर्ष किया और टिंचरी (शराब) बेचने वाले माफियाओं के खिलाफ आंदोलन छेड़ा, जिसमें उन्होंने शराब की दुकान को आग के हवाले कर दिया। यह फिल्म पितृसत्तात्मक समाज, स्त्री सशक्तीकरण और सामाजिक बदलाव जैसे मुद्दों को उजागर करती है।
कार्यक्रम में चंद्रवीर गायत्री (प्रदेश अध्यक्ष, बीएसपीएस), राजीव थपलियाल (प्रदेश महामंत्री), पुष्कर नेगी (अध्यक्ष, चमोली), विवेक तोमर, एस. पी. दूबे (बीएसपीएस), नवल खाली एवं सत्यनारायण गायत्री उपस्थित रहे।
फिल्म का निर्माण एन. एन. प्रोडक्शन द्वारा किया गया है, जबकि एंजेल्स ड्रीम एंटरटेनमेंट की ओर से संजय मैठानी एवं अन्य सहयोगी कार्यक्रम में मौजूद थे।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।