हल्द्वानी। हल्द्वानी में गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब तीन विदेशी नागरिकों ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक सूडान देश के नागरिक हैं, जो दोपहर के समय कोतवाली क्षेत्र के आसपास घूम रहे थे।
कहासुनी से बढ़ा मामला
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार 10 जुलाई को दोपहर के समय तीनों सूडानी युवक हल्द्वानी कोतवाली के आस-पास घूम रहे थे। तभी अचानक किसी स्थानीय व्यक्ति के साथ इनकी कहासुनी हो गई। यह बहस धीरे-धीरे इतना बढ़ गई कि वहां मौजूद लोग भी इकट्ठा हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पुलिस ने की बीच-बचाव की कोशिश
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सूडानी युवकों को समझाकर शांत कराने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें कोतवाली ले जाने का निर्णय लिया ताकि वहां शांति से बात की जा सके और मामले को सुलझाया जा सके। लेकिन कोतवाली पहुंचने पर तीनों युवक किसी भी बात को सुनने को तैयार नहीं हुए।
कोतवाली में भी हंगामा
कोतवाली के अंदर भी तीनों सूडानी युवक लगातार पुलिसकर्मियों से बहस करते रहे और जोर-जोर से चिल्लाते हुए अपना विरोध जताते रहे। बताया जा रहा है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों से मारपीट करने का भी प्रयास किया और कोतवाली के अंदर तोड़फोड़ जैसी स्थिति बना दी।
पुलिस ने मुश्किल से पाया काबू
पुलिसकर्मियों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तब कहीं जाकर तीनों विदेशी नागरिकों को काबू में किया जा सका। पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती लॉकअप में बंद किया ताकि और ज्यादा हंगामा न फैले। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कोतवाली के अंदर उनका उपद्रव साफ देखा जा सकता है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तीनों सूडानी युवकों को शांत करने के बाद लॉकअप में रखा गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ये युवक हल्द्वानी में किस मकसद से आए थे और इनके पास वैध दस्तावेज हैं या नहीं। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि किसी भी विदेशी नागरिक को अगर भारत में रहना है तो उसे कानून का पालन करना चाहिए। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। विदेशी नागरिक होने के चलते उच्च अधिकारियों को भी मामले की सूचना दे दी गई है।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।