एडवांस बुकिंग में मचा तहलका, अंधाधुंध कमाई पर फिल्म ने किया कब्जा
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ आज यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म ने रिलीज से पहले राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ रिलीज के लिए तैयार है. अगले कुछ घंटों में फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस बीच ‘स्त्री 2’ ने एडवांस बुकिंग में भौकाल काट दिया है. मूवी ने रिलीज से पहले ही छप्परफाड़ बिजनेस कर लिया है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ अब तक 11 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.
कुछ दिनों पहले ही ‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को लेकर शुरुआत से ही हाइप रही है और इसका असर एडवांस बुकिंग में साफ नजर आ रहा है. लोग इस मूवी को पहले दिन देखने के लिए धड़ल्ले से टिकटों की एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं. ‘स्त्री 2’ के अब तक लगभग 4 लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ के पहले दिन के लिए 3,99,462 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. इस तरह फिल्म ने रिलीज से पहले ही 11.8 करोड़ रुपये का बंपर बिजनेस कर लिया है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘स्त्री 2’ साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म साबित हो सकती है.

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।