Dehradun: स्पा सेंटर में सजा था जिस्म का बाजार, ग्राहकों को लुभाने बुलाई थाईलैंड की युवतियां, पुलिस ने संदिग्ध हालत में युवकों के साथ दबोचापिछले कुछ समय से शहर के विभिन्न एरिया में स्पा एंड मसाज सेंटर चल रहे हैं। इसके तहत बीती शनिवार देर शाम को स्थानीय नॉर्थ एस्टेट में चल रहे एक स्पा सेंटर पर बठिंडा पुलिस की तरफ से छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने सेंटर से थाइलैंड की चार लड़कियों समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे स्पा सेंटर की आड़ में देहव्यापार का कारोबार करवाया जा रहा था। पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक व मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि सेंटर से मिली थाइलैंड की लड़कियों को नारी निकतेन भेज दिया गया है।
थाना कैंट के एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि स्थानीय नॉर्थ एस्टेट रोड पर स्थित ब्लूमस डे सैलून एंड स्पा सेंटर में विदेशी लड़कियों से मसाज सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार करवाया जा रहा है। सूचना के आधार पर शनिवार देर शाम को पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर सेंटर से चार विदेशी लड़कियों के अलावा कुछ ग्राहकों को मौके पर हिरासत में लिया गया है।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।