- गंगनहर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की नकदी और हजारों कॉइन
हरिद्वार। रामपुर चुंगी स्थित होटल राजमहल में रविवार देर रात गंगनहर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कसीनो और जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया। पुलिस की अचानक कार्रवाई से होटल में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने होटल को चारों ओर से घेरकर सभी को दबोच लिया।
पुलिस ने इस कार्रवाई में आठ महिलाओं समेत कुल 32 लोगों को हिरासत में लिया, जिन्हें एक बस में भरकर कोतवाली लाया गया। मौके से करीब ₹2.74 लाख नकद, 1900 कसीनो कॉइन, ताश के पत्ते और अन्य सामग्री बरामद की गई।
होटल स्वामी मौके से फरार
कार्रवाई के दौरान होटल स्वामी मेहरबान मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि होटल मालिक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी
सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल राजमहल में अवैध तरीके से जुआ खिलाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होने के बाद रविवार रात को पुलिस टीम ने योजना बनाकर छापा मारा।
पुलिस ने बताया कि होटल के कई कमरों में अलग-अलग ग्रुप बनाकर जुआ खेला जा रहा था। जुआ खेलने के लिए विशेष कॉइन का इस्तेमाल किया जाता था और जीतने वालों को नकद भुगतान किया जाता था। पुलिस को शक है कि यहां अन्य गैरकानूनी गतिविधियां भी हो सकती थीं, जिनकी जांच की जा रही है।
होटल के दस्तावेजों की जांच शुरू
पुलिस ने होटल के लाइसेंस और सभी दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अगर होटल प्रबंधन की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी
पकड़े गए सभी 32 लोगों से थाने में पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ जुआ अधिनियम और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस कार्रवाई का मकसद क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाना और अपराधियों को सख्त संदेश देना है।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।