पंचायत चुनाव मतगणना को लेकर तैयारी पूरी, 31 जुलाई को होगी वोटों की गिनती

 

  • 235 टेबलों पर 1095 बूथों की मतगणना; चकराता के लिए एक दिन पहले रवाना होंगे कार्मिक

 

देहरादून, देहरादून जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की सभी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं। आगामी 31 जुलाई को सुबह 8 बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा, जो आवश्यकतानुसार अगले दिन तक चलेगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों का तीसरा और अंतिम रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ। इसमें पार्टी, पाली और ब्लॉक के अनुसार कर्मचारियों को मतगणना टेबल आवंटित किए गए। दूरस्थ चकराता ब्लॉक के मतगणना कार्मिक 30 जुलाई को ही रवाना कर दिए जाएंगे

छह ब्लॉकों के लिए 235 टेबल तैयार

देहरादून जनपद के छह विकासखंडों के कुल 1095 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए 235 टेबल लगाए जाएंगे। हर टेबल पर एक पर्यवेक्षक और चार कार्मिकों की तैनाती होगी। मतगणना दो पालियों में संचालित होगी:

प्रथम पाली: सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक

द्वितीय पाली: रात 8 बजे से अगली सुबह 8 बजे तक

यदि मतगणना कार्य अधूरा रहता है तो पुनः प्रथम पाली के कार्मिक कार्यभार संभालेंगे।

कहाँ कितने टेबल

चकराता –   24 टेबल

कालसी –    24 टेबल

विकासनगर – 60 टेबल

सहसपुर –      50 टेबल

रायपुर –       30 टेबल

डोईवाला –    47 टेबल।

मतगणना प्रशिक्षण भी हुआ सम्पन्न

मतगणना कार्यों से पूर्व मंगलवार को नीबूवाला में सभी कार्मिकों को अंतिम प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में मतगणना की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी दी गई। साथ ही, कार्मिकों को समय पर निर्धारित स्थल पर पहुंचने के निर्देश भी जारी किए गए।

रेंडमाइजेशन कार्यक्रम के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौंडियाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रनजीत सिंह चौहान तथा एडीआईओ अंकुश पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *