मसूरी में कश्मीरियों से अभद्रता करने वाले को पुलिस ने सिखाया सबक

देहरादून। कुछ दिन पहले ही मसूरी में कपड़े की फेरी लगाने वाले 02 कश्मीरी व्यक्तियों के साथ 03 स्थानीय युवकों ने मारपीट व  गाली गलौज की और उन्हें शहर छोड़ने पर विवश कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इससे मसूरी में रह रहे और कारोबार करने वाले तमाम अन्य कश्मीरी निवासियों में भी भय का माहौल पैदा हो गया। इस पर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और कश्मीरी व्यक्तियों के साथ अभद्रता करने वाले तीनों युवकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि बत्तमीज़ी और गाली गलौज करने वाले लोग बजरंग दल से जुड़े है।

एसएसपी ने काफी खोजबीन के बाद मसूरी छोड़ने वाले दोनों व्यक्तियों के नंबर प्राप्त किए और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाकर वापस लौटने की गुजारिश की। हालांकि, तब तक दोनों कश्मीरी व्यक्ति अपने घर लौट चुके थे। फिर एसएसपी अजय सिंह ने कुपवाड़ा के एसएसपी से भी बात की। इसके बाद उन्होंने वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी बात कर कश्मीरी व्यक्तियों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया। जिसके बाद कुपवाड़ा पुलिस और वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने वापस लौटे व्यक्तियों को देहरादून भेजने के आग्रह की बात कही।

इसके अलावा एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मसूरी या जिले के जिन भी क्षेत्रों में कश्मीरी व्यक्ति मौजूद हैं, वहां सतर्कता बरती जा रही है। हालांकि, इस पूरी घटना के बीच मसूरी से 18 के करीब कश्मीरी व्यक्तियों के वापस लौटने की सूचना मिली है। पुलिस  ने कहा है कि अगर आप अपने कारोबार करना चाहते है तो अपने गृह क्षेत्र से सत्यापन करवाएं और उसकी प्रति साथ लेकर आएं। पुलिस आपको पूरी सुरक्षा देगी।

 

One thought on “मसूरी में कश्मीरियों से अभद्रता करने वाले को पुलिस ने सिखाया सबक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *