देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सहसपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत भुड्डी के वार्ड नंबर1 और 2 की की पेंटिया मतगणना हो चुकी है। झीवरहेड़ी के वार्ड 1 और 2 से नीतिन और नूहं भी जीत गए है
प्रधान पद पर कांटे की टक्कर
प्रधान पद के लिए तज्जुमलए सतपाल और गुलशन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। तीनों के समर्थकों में उत्सुकता बनी हुई है। इन वार्ड एक और दो में सतपाल को 754 जबकि तज्जमुल को 532 मिले है अभी मतगणना जारी है। सूत्रों के अनुसार थोड़ी देर में भुड्डी के वार्ड 3, 4 और 5 की पेटियां खुलने वालीे जिसमें तज्जमुल को लीड होने की संभावना बताई जा रही है। अब तो इनका फैसला अगले राउंड में होगा.
झीवरहेड़ी के वार्ड 1 और 2 से नीतिन और नूहं भी जीत गए है.
जिला पंचायत सदस्य पद
जिला पंचायत पद पर खुशबू गुरंग देवी ने रिहाना पर फिलहाल बढ़त बना रखी है। शुरुआती रुझानों में वह अन्य प्रत्याशियों से आगे चल रही. इस पद का क्षेत्र बड़ा होने के कारण पर नतीजा आने में समय लगेगा।
बीडीसी सदस्य पद
महजबीन ने इस पद पर अब तक बढ़त बनाई हुई है और उनके समर्थकों में उत्साह नजर आ रहा है। इनकी जीत भी आसान होने वाली है।
बता दें कि पंचायत चुनाव के 12 जिलों (हरिद्वार को छोड़कर) में कुल 10,915 पद थे, जिसमें जिला पंचायत सदस्य (358), क्षेत्र पंचायत सदस्य (2,974) और ग्राम प्रधान (7,499) शामिल थे।
निर्वाचन आयोग के अनुसार 69.16% मतदान हुआ, जिसमें महिलाओं की भागीदारी 74.42% और पुरूष 64.23% थी।
दिलचस्प घटनाएं
कई पद निर्विरोध चुने गएकृजिन उम्मीदवारों का विरोध नहीं हुआए उन्हें सूची प्रकाशित कर विजयी घोषित किया गया।
कुछ गांवों में दोनों उम्मीदवारों को बराबर संख्या में वोट मिलेकृजैसे चमोली जिले में प्रधान पद के लिए दोनों को 138:138 वोटए जिसके बाद सिक्का उछालने पर नितिन विजयी घोषित हुए।
देहरादून के ग्राम पंचायत रीठा रैतोली में एक ही परिवार की दो बहुएंकृदेवरानी ;सोनियाद्ध प्रधान और जेठानी (साक्षी) क्षेत्र पंचायत सदस्यकृदोनों विजयी रहींए जो महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बनीं।
जिलेवार अपडेट कुछ प्रमुख
रुद्रप्रयागरू अगस्त्यमुनिए जखोली और उखीमठ ब्लॉकों के ग्राम प्रधान पदों के लिए निर्विरोध विजेताओं की लिस्ट जारी की गई ;जैसेरू अंजलि देवीए अरुणा देवीए सचिनए आदिद्ध।
नैनीतालरू जिले के आठ ब्लॉकों में ग्राम प्रधान सहित चुनाव नतीजों की लाइव घोषणा जारी हैए कई मुकाबले बहुत करीबी रहे।
देहरादूनरू डोईवालाए चकराता समेत सभी छह पंचायतों में परिणाम घोषित कर दिए गएय कई संक्रमित निर्विरोध विजयी रूप में घोषित हुए।
चमोलीरू विशेष रूप से एक गांव में प्रधान पद के लिए टाई हुई मतों का निर्णय सिक्का उछालकर हुआ।
आज सुबह से चुनाव नतीजे जारी किए जा रहे हैंए जिसमें पहले से ही निर्विरोध विजेताओं को सूचीबद्ध किया गया है और कई जिलों में मतगणना पूरी हो चुकी है। कुछ परिणाम आज शाम तक आ जाने की उम्मीद हैए जबकि अन्य जिलों के परिणाम अभी जारी हो सकते हैं।
अगले कुछ घंटों में परिणाम और भी साफ हो सकते हैं। अपडेट के लिए जुड़े रहें।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।