बारिश को लेकर देहरादून में ऑरेंज अलर्ट, 5 अगस्त को स्कूल बंद रहेंगे

देहरादून. भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून और राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 5 अगस्त को देहरादून जिले में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने और तीव्र वर्षा की स्थिति बन सकती है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ने की आशंका है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने की भी चेतावनी दी गई है।

एहतियातन स्कूल रहेंगे बंद

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 5 अगस्त 2025 को जनपद देहरादून के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

प्रशासन ने जारी किए निर्देश

जिले के सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और आपात स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।

📞 संपर्क नंबर: 0135-2726066, 1077

ईमेल: deoc.pgrc.ddn@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *