10 लाख रुपए का एक लीटर खून। पढ़कर उड़ जायेंगे होश

इस जीव का नीला खून इंसानों के लिए है अमृत, 10 लाख प्रति लीटर है कीमत

:इंसान को जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन और खून सबसे ज्यादा जरूरी होता है. इसके बिन मनुष्य जिंदा नहीं रह सकता. मगर क्या आप जानते हैं कि एक जानवर ऐसा है, जिसका खून इंसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इंसान की बॉडी में खून सूबसे महत्वपूर्ण होता है. खून के बिना इंसान का जीवित रहना असंभव जैसा हो सकता है. मगर नॉर्थ अमेरिका के समुद्र में पाए जाने वाले हॉर्सून नाम के केकड़े का खून इंसान के लिए अमृत माना जाता है। इसके केकड़े का खून लाल रंग का नहीं होता बल्कि ऑक्टोपस की तरह नीले रंग का होता है. यह केकड़ा घोड़े की तरह दिखता है, इसलिए इसका नाम हॉर्सून क्रैब है। इस केकड़े के खून में एंटी बैक्टीरियल प्रोपर्टी होती है, इसलिए को मेडिकल साइंस में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

ऑक्सीजन की भरपूर मात्रा

इस क्रैब के खून में हीमोग्लोबिन की जगह कॉपर बेस्ड हीमोस्याइनिन पाया जाता है, जिससे शरीर के सभी हिस्से में ऑक्सीजन की स्पलाई आसानी से की जा सकती है.

क्या है इसकी कीमत 

बता दें कि खतरनाक बैक्टीरिया की पहचान करने वाली दवाओं में इस केकड़े के खून का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे बैक्टीरिया के बारे में बिल्कुल सही जानकारी मिलती है. इस कारण ही हॉर्सून केकड़े की खून की कीमत 10 लाख प्रति लीटर होती है. बता दें कि इन केकड़ों में से खून निकालने के लिए पहले इन्हें पकड़ा जाता है, फिर इनकी धुलाई कर इन्हें लैब में लेकर जाया जाता है. इसके बाद इन्हें जिंदा ही एक स्टैंड पर फिट कर मुंह के पास से नस में इंजेक्ट कर बॉटल में खून इक्ट्ठा किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *