अमरीका का दिग्गज महिला तैराक केटी लेडेकी ने इतिहास रचते हुए रविवार को पेरिस ओलंपिक की 800मी फ्रीस्टाइल में 11.04 सेकेंड के साथ स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही वह ओलंपिक इतिहास में सर्वाधिक नौ स्वर्ण पदक जीतने वाली संयुक्त पहली महिला एथलीट बन गई हैं। केटी के नाम अब ओलंपिक इतिहास में कुल 14 पदक हो गए हैं। यही नहीं, पेरिस ओलंपिक में यह उनका कुल चौथा पदक है। इसमें दो गोल्ड, एक रजत और एक कांस्य जीता।
27 वर्षीय केटी ने 60 साल पुराने लारिसा लात्यिानिना के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रूस की पूर्व महिला जिम्नास्ट लारिसा ने 1956, 1960 और 1964 ओलंपिक खेलों में कुल नौ स्वर्ण पदकों के साथ 18 पदक जीते थे। इस तरह केटी नौ गोल्ड संग उनकी बराबरी पर आ गई हैं।
14 : पदक अब तक ओलंपिक में कुल जीते
09 : स्वर्ण, 04 रजत और एक कांस्य पदक
04 : पदक पेरिस ओलंपिक में जीते, 02 गोल्ड

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।