देहरादून। न्यू ऐरा एकेडमी कारबारी देहरादून में शनिवार को अलंकरण समारोह आयोजित किया जिसमें स्कूल के बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों बच्चों को सम्मान दिया गया। समोराह की शुरूआत चेयरमैन संदीप सिंह रावत ने दीप जलाकर की। समोराह के शुरू में बच्चों ने मनमोहक नृत्य कर सभी का दिल जीत दिया।
इसके बाद स्कूल के बेहतरीय प्रदर्शन करने वाले छात्र-छा़त्राओं को स्कूल कैप्टन बाय, स्कूल कैप्टन गर्ल, सभी हाउस कैप्टन, हाउस गर्ल सहित कई बच्चों को सम्मान दिया गया। खास बात ये रही कि एकेडमी द्वारा जिन बच्चों को सम्मान दिया गया उनकों उनके अभिभावक द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्रबंधन समिति के सदस्य आर एस नेगी ने बच्चों और अभिभावक से अपील की है कि वे अपने बच्चों को खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लें और इसके लिए उन्हें मोटिवेट भी करें। उन्होेंने पेरिस ओलंपिक में भारत को मिलने वाले मात्र छः पदक जीतने पर कहा देश में इतनी जनता होने के बाद आज भारत केवल छः पदक जीत पाना हर भारतीय को सोचने का विषय हैं। जिसमें एक भी गोल्ड नहीं है जबकि हमारे पड़ोसी पाकिस्तान का एक गोल्ड है। उन्होंने बच्चों से कहा हमें आज से ही अगले खेलों की तैयारी करने की होगी, तब जाकर हम अपने देश के लिए कुछ कर सकते है। इस मौके पर विद्यालय श्री चेयरमैन संदीप सिंह रावत, डायरेक्टर श्रीमती मोनिका रावत प्रबंधन समिति के सदस्य आर. एस. नेगी, नरेन्द्र सिंह रावत, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका प्रधान, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक गण, छात्रा व छात्राएं उपस्थित रहे।
अवार्ड पाने वाले में छा़त्र इस प्रकार हैं
हेड बोय- शुभम नेगी
हेड गर्ल – आस्था रावत
वाइस हेड बोय- अरमान कुनियाल
वाइस हेड गर्ल –मैत्री घिल्डियाल
स्पोटर्स कैप्टन बोय- हरीश चंद
स्पोटर्स कैप्टन गर्ल- रीजा
वाइस स्पोटर्स कैप्टन बोय- आरूष रावत
स्पोटर्स कैप्टन गर्ल- हर्षिता सेमवाल
कल्चर हेड- प्रिया रावत, विसाखा परमार
डिसिप्लिन इंचार्ज – प्रतीक कठैत, इशंत सुंदरियाल
कैम्पस लैग्वेज- आंचल चौधरी, अवजीत सिंह
स्टुडेंट रिर्पोटर- अतुल्य नेगी, अक्शरा ढोढियाल
हाउस में किसे मिला सम्मान
शिवाजीः कैप्टन बोय- गौरव सिंह कैप्टन गर्ल- अनुष्का भट्ट
टेगौर: कैप्टन बोय- हिरदियांश कैप्टन गर्ल- इशिका पंवार
अशोका: कैप्टन बोय- सन्नी राठी कैप्टन गर्ल- हर्षिता कंडारी
रमनः कैप्टन बोय-अमन भंडारी कैप्टन गर्ल- वैश्णवनी पंवार
जूनियर परफेक्ट बोय अनूप सिंह बिष्ट गर्ल- नव्या बर्त्थवाल

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।