
- दो दिवसीय खेल महाकुंभ में दिखा छात्रों का जोश, अशोक सदन रहा अव्वल
- खेल, संस्कृति और अनुशासन का संगम बना न्यू एरा एकेडमी का स्पोर्ट्स मीट
- 19वें एनुअल स्पोर्ट्स मीट में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, विजेताओं को किया गया सम्मानित
देहरादून। न्यू एरा एकेडमी, कारबारी में 19वां वार्षिक खेल महोत्सव–2025 बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। दो दिवसीय यह समारोह 21 एवं 22 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया।

खेल महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। मैदान में जहां खिलाड़ियों का जोश देखने लायक रहा, वहीं दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
खेल प्रतियोगिताओं में अशोक सदन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान, जबकि रमन सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के रूप में स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर का खिताब ऋषिका बंगारी, अंकुश सिंह, दिव्या, ओम रावत, आयशा, तरुणिका एवं सोमिल को प्रदान किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री पी. सी. वर्मा (पूर्व सचिव, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड) एवं कर्नल रजनीश जोशी (प्राचार्य, हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टिट्यूट) उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती वसुधा जोशी, श्री योगेंद्र वाजपेयी (मेंबर, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड) शामिल हुए।

इसके अलावा कार्यक्रम में चेयरमैन श्री संदीप रावत, डायरेक्टर श्रीमती मोनिका रावत, बोर्ड मेंबर श्री आर.एस. नेगी, श्री नरेंद्र रावत तथा प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका प्रधान भी मौजूद रहीं।


मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं और खेलों को जीवन में अनुशासन, टीम भावना एवं नेतृत्व क्षमता का आधार बताया।


समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।