आपने इंसानों को लड़ाई-झगड़े के दौरान एक दूसरे को कभी हाथों से तो कभी हथियारों से मारपीट करते हुए देखा होगा. ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हथियार चलाने और गोलियां दागने का काम सिर्फ इंसानों का है. अपने दुश्मनों को मुहतोड़ जवाब देने की काबिलियत कुछ पौधों में भी है. आज एक ऐसे ही पौधे की बात करेंगे, जो बदला लेने में एक्सपर्ट है
आपने इंसानों को गुस्से में आकर बदला लेते हुए देखा होगा. आज हम आपको ऐसे पौधे के बारे में बताएंगे, जो छूते ही इस तरह गुस्सा होता है कि तड़ातड़ गोलियां दागना शुरू कर देता है. कुदरत में इतने रहस्य छिपे हैं, जो हम जान ही नहीं सकते. एक ऐसा ही रहस्यमयी पौधा है वुड सोरेल प्लांट, जिसकी खासियत ये है कि ये पौधा खुद को छूने वाले की नाक में दम कर देता है.वुड सोरेल प्लांट नाम का ये पौधा कमाल का है. इस पौधे को बिल्कुल नहीं पसंद है कि उसे कोई छुए. ये लाजवंती के पौधे की तरह शर्म से सिकुड़ता नहीं है बल्कि खुद को छेड़ने वाले को खोज-खोज कर अपना बदला लेता है. सोशल मीडिया पर इस पौधे का वीडियो आप आसानी से देख सकते हैं, जो स्पर्श महसूस करते ही फट-फटकर ब्लास्ट करने लगता है.
दूर-दूर तक फेंकता है बीज वाली गोलियां
वुड सोरेल प्लांट को ब्राज़ील, मैक्सिको और साऊथ अफ्रीका में पाया जाता है. ये पौधा अपनी संग्रहित तनाव ऊर्जा के कारण अपने बीजों को 4 मीटर दूर तक बेहद तेज़ी से फेंक सकता है. ये पौधे उसी वस्तु को लक्ष्य बनाकर बीज फेंकते हैं, जो उन्हें ट्रिगर करती है. हालांकि ये नज़ारा देखने लायक होता है और अगर सावधान न रहा जाए तो इससे चोट भी लग सकती है. है ना दिलचस्प बात!

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।