देहरादून। आईएसबीटी देहरादून में भी एक शर्मनाक घटना हुई है। कोलकाता दुष्कर्म को लेकर जहा लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे है वही देहरादून के आईएसबीटी में एक नाबालिक मानसिक रूप से पीड़ित लड़की से सामूहिक का मामला सामने आया है। घटना के अनुसार पंजाब से बस में सवार देहरादून पहुंचने पर बस में सवार कुछ युवकों ने एक मानसिक रूप से 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी से बस में सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया पीड़िता के बयान के आधार पर पता चला है कि किशोरी मूल रूप पंजाब के रहने वाली है और उसके कुछ साल पहले उसके मां बाप का देहांत हो गया था। इसके बाद वह अपने जीजा और बहन के साथ रह रही थी। हाल में ही उसकी बहन और जीजा ने भी उसे घर से निकाल दिया था। पंजाब से बस में बैठकर मुरादाबाद होते हुए देहरादून आ गई। बस से बाहर सभी सवारियां उतर गई थी।वो बस में बैठी रह गई। लड़की को अकेला देख ड्राइवर और को ड्राइवर ने उसके साथ ये शर्मनाक करतूत किया फिर तीन और युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। 13 अगस्त की रात आईएसबीटी में तैनात गार्ड की सूचना पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC)की टीम ने बदहवास हालत में मिली किशोरी को मौके से रेस्क्यू किया। कमेटी द्वारा किशोरी की काउंसलिंग के बाद घटना का खुलासा हुआ जिस पर सीडब्ल्यूसी टीम ने कल शनिवार को आईएसबीटी चौकी पर मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना में दो बस एक देहरादून से और एक ऋषिकेश से पुलिस ने अपने कब्जे में ली है। आज पीड़ित किशोरी के मजिस्ट्रियल बयान के बाद उसका मेडिकल कराया जाएगा साथ ही पीड़िता के बताए तथ्यों के आधार पर सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर जांच की जाएगी। साथ ही पीड़िता के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके परिवार से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पीड़िता को बालिका निकेतन में रखा गया है।
ड्राइवर समेत 5 गिरफ्तार: पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें हरिद्वार का धर्मेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, राजपाल, देहरादून निवासी राजेश कुमार और यूपी के फर्रुखाबाद का रवि कुमार शामिल है।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।