देहरादून। न्यू ऐरा एकेडमी की छात्रा ने नीट (NEET) परीक्षा उत्तीर्ण पूरे क्षेत्र और गांव का नाम रोशन कर चर्चा का विषय बन गई। परीक्षा पास करने के बाद पर विद्यालय की छात्रा दिया कश्यप तथा उनके अभिवावकों को विद्यालय के चेयरमैन संदीप सिंह रावत जी द्वारा सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि दिया ने नीट परीक्षा में अथक प्रयास व कठिन मेहनत से सफलता हासिल की और गांव के साथ विद्यालय का नाम भी ऊंचा कर दिया। इस अवसर पर दिया कश्यप ने विद्यालय के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने की लिए की जाने वाली तैयारी के विषय में बताया तथा छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया। मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली इस बालिका ने आसपास के बच्चों की प्रेरणा बन गई हो । इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर मोनिका रावत, नरेंद्र सिंह रावत, प्रधानाचार्या प्रियंका प्रधान, शिक्षकगण व विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।