प्रभास और अमिताभ की ‘कल्कि 2898 एडी’ वाकई कमाल है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को रिलीज हुए 33 दिन बीत चुके हैं, लेकिन यह अभी भी हर दिन करोड़ से अधिक की कमाई कर रही है। जबकि विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की ‘बैड न्यूज’ रिलीज के 11वें दिन ही करोड़ से सिमटकर लाखों में आ गई है।
सोमवार के दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जहां ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ को तगड़ा झटका लगा है, वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई ने एक बार फिर चौंका दिया है। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने अपने 5वें वीकेंड में जहां रविवार को 4.00 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी, वहीं sacnilk के मुताबिक, इसने 33वें दिन सोमवार को 1.05 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।
डायस्टोपियन दुनिया में पौराणिक कथा के मेल पर बनी Kalki 2898 AD ने देश में अब 633.05 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है और यह अब मुनाफा कमा रही है। भारत में इस फिल्म ने अब तक सबसे अधिक 285.20 करोड़ रुपये की कमाई हिंदी वर्जन से की है, जबकि तेलुगू वर्जन से 282.35 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। ‘कल्कि 2898 एडी’ की सोमवार की यह कमाई खास है, क्योंकि शुक्रवार को रिलीज हॉलीवुड की ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ ने सोमवार को 6.75 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। इस फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में 65.95 करोड़ कमाए थे। जबकि सोमवार को चौथे दिन इसे बड़ा झटका लगा। लेकिन इन सब के बीच प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म ने एक बार फिर दिखा दिया है कि उसकी पकड़ सिनेमाघरों में अभी भी मजबूत है। ‘कल्कि 2898 एडी’ ने वर्ल्डवाइड भी 33 दिनों में 1025.80 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है और सुपरहिट साबित हुई है।
‘बैड न्यूज’ ने कमाए सिर्फ 98 लाख रुपये
दूसरी ओर, विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की ‘बैड न्यूज’ के लिए सोमवार वाकई बुरी खबर लेकर आया। इस फिल्म ने रिलीज के 11वें दिन महज 98 लाख रुपये का बिजनस किया है। हालांकि, 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में कुल 52.98 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है और हिट साबित हो चुकी है। वर्ल्डवाइड भी इस फिल्म ने 92 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।