I Love You अमर जी…हाथ पर पति का नाम लिखकर फांसी के फंदे से लटकी बीवी, मचा कोहराम

यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक विवाहिता ने हाथ पर पति का नाम लिखकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।  उधर, महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

ये घटना आंवला थाना क्षेत्र के नगरिया देहजब्ती गांव का है। गांव का अमर सिंह गुजरात में मजदूरी करता है। उसकी 25 साल की बीवी पूजा घर पर अन्य परिजनों के साथ रहती थी। मंगलवार को घर पर कोई नहीं था। दोपहर में पूजा का शव घर के अंदर पंखे के कुंडे के सहारे साड़ी से लटका हुआ मिला। शव को लटका देख परिजनों चीख-पुकार होने लगी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और जांच की। मृतका के हाथ पर आई लव यू अमर जी लिखा मिला था फॉरेंसिक टीम में मौके पर पहुंची और मौके से साक्ष्य एकत्रित किए।

उधर पुलिस ने पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस मामले में आंवला कोतवाल वीरेश कुमार ने बताया की संदिग्ध अवस्था में विवाहिता का शव पंखे पर लटका मिला था। मायका पक्ष ने भी अभी कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

प्रेम प्रसंग में युवक ने खुद को मारी गोली

हमीरपुर में ब्रेकरी की दुकान चलाने वाले एक 25 साल के युवक ने सोमवार सुबह दुकान के अंदर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। युवक की आत्महत्या से परिजनों में कोहराम मच गया।

ये घटना भरुआ सुमेरपुर कस्बे के बांकी रोड का है। पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक का किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके परिवार से कुछ लेनदेन को लेकर भी तनातनी चल रही थी। 3 दिन पहले प्रेमिका के घरवालों वालों से विवाद भी हुआ था। मामला पुलिस तक भी पहुंच गया था। जिसे लेकर पुलिस ने मोंटी को थाने बुलाया था। तब से वह डिप्रेशन में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *