पति को चाय पसंद पत्नी को दूध, बात पहुंची तलाक …..

आजरा : शहर में आज शहरी पति चाय पीने का शौकीन और गांव से आई नवविवाहिता को गर्म दूध पसंद था। पति ने पत्नी पर भी चाय की आदत डालने का दबाव बनाया। मामला बहस के बाद विवाद में बदल गया। पत्नी ससुराल छोड़ मायके आ गई।

परिवार परामर्श केंद्र में  35 दंपतियों के बीच काउंसिलिंग कर 19 वादों में सुलह कराकर पति-पत्नी को साथ भेज दिया गया। काउंसलर ने बताया कि एक दंपती का विवाह  वर्ष 2024 अप्रैल में हुआ था। पत्नी ग्रामीण क्षेत्र की है और पति शहर में निजी कंपनी में कार्यरत है। पति को दिन में कई बार चाय पीने की आदत है और पत्नी को गर्म दूध पसंद है। पत्नी ने बताया कि पति को वह चाय बना कर देती है पर जब वो दूध पीना चाहती है तो पति खर्च अधिक होने की बात कहकर चाय की आदत डालने का दबाव बनाता है। जिसकी वजह से घर में क्लेश रहता है। मेरे मायके में हमेशा गाय और भैंस पाली जाती रही हैं। हमारे यहां कोई चाय नहीं पीता। काउंसिलिंग के दौरान पति ने भविष्य में पत्नी पर चाय पीने का दबाव न डालने का वादा किया और दोनों आपसी सहमति से साथ रहने को तैयार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *