अलवर (राजस्थान) । कांवड़ यात्रा की आस्था और भक्ति के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। धार्मिक यात्रा पर गया एक पति जब भगवान शिव के लिए गंगाजल लेने निकला, तो पीछे से उसकी पत्नी ने प्रेमी संग घर छोड़ दिया । राजस्थान के अलवर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रैणी कस्बे के एक गांव की महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला का पति कांवड़ यात्रा पर उत्तराखंड के हरिद्वार गया हुआ था। घर में उसका विकलांग पिता और बेटा मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार, युवक अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार कांवड़ लेने गया था। जाने से पहले उसने अपनी पत्नी से कहा था कि वह पीछे से घर और अपने बुजुर्ग पिता का ख्याल रखे। लेकिन जैसे ही वह हरिद्वार पहुंचा, उसे पत्नी के लापता होने की खबर मिली।
पत्नी के गायब होने की सूचना मिलते ही युवक ने अपनी कांवड़ दिल्ली में एक दोस्त को सौंपी और तुरंत घर लौट आया। घर आने पर उसे पता चला कि पत्नी अकेली नहीं, बल्कि घर में रखे करीब 1.5 लाख रुपये नकद भी साथ ले गई है।
परिजनों ने महिला के एक संदिग्ध व्यक्ति से संबंध होने की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार, यह महिला और एक स्थानीय युवक के बीच लंबे समय से नजदीकी देखी जा रही थी, लेकिन किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि बात घर तोड़ने तक पहुंच जाएगी।
पीड़ित युवक के लिए यह दोहरा आघात है — एक ओर कांवड़ यात्रा की श्रद्धा, दूसरी ओर घर में विश्वासघात।
पुलिस अब मोबाइल कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज के जरिए महिला और उसके प्रेमी की तलाश में जुटी है।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।