नई दिल्ली। बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां नोएडा में एक घरेलू उपभोक्ता को 4 करोड़ रुपये का बिल थमा दिया गया. इतना भारी-भरकम बिल देखकर घर मालिक के होश उड़ गए. पीड़ित ने विद्युत निगम से इस पूरे मामले की शिकायत की है. घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि सिर्फ एक घर का बिल करोड़ों में आ सकता है. जबकि कई सालों से उसका बिल सिर्फ हजारों आता था। उपभोक्ता ने बिजली विभाग को इसकी शिकायत की है । इस लापरवाही को लोग इंटरनेट पर विभाग की खूब खिचाई और चुटकी भी ले रहे है।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।