शादी में अगर दुल्हन को कोई छू दे तो हमारे दूल्हा आग-बबूला हो जाता है, वहीं दूल्हे को कोई लड़की परेशान करने लगे तो दुल्हन के तेवर बदल जाते हैं. शादी के दिन से ही दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को लेकर सजग और गंभीर हो जाते हैं. लेकिन बात जब शादी से जुड़ी परंपराओं की हो तो हर नवविवाहित जोड़ा चुपचाप उन्हें निभा लेता है. शादी को लेकर दुनियाभर में कई अजीबोगरीब और होश उड़ा देने वाली परंपराएं हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. शादी की रात कहीं पर दुल्हन को उसके दोस्त ही किडनैप कर ले जाते हैं, तो कहीं पर सुहागरात के दिन कमरे में दुल्हन की मां भी मौजूद रहती है. कहीं दूल्हा और दुल्हन के ऊपर काली स्याही फेंकी जाती है, ताकि उन्हें कोई बुरी नजर न लगे, तो कहीं पर दुल्हन के ऊपर टमाटर फेंका जाता है.
लेकिन आज हम आपको शादी से जुड़ी जिस परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं, वो कुछ ज्यादा ही हैरान करने वाली है. अब सोचिए कि तब आपके ऊपर क्या गुजरेगी, जब आप सुनेंगे कि परंपरा के नाम पर दुल्हन को दूल्हे के दोस्त ही सरेआम किस करते हैं? यकीनन, ऐसे दोस्तों पर गुस्सा आएगा. लेकिन दुल्हन की सहेलियां भी पीछे नहीं रहती हैं. वे भी दूल्हे को दुल्हन से दूर ले जाकर उसे चूमती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसी परंपरा क्या काम और कहां के लोग इसे निभाते हैं? ऐसे में बता दें कि स्वीडन में होने वाली क्रिश्चियन शादी में इस तरह के रिवाजों को निभाया जाता है. शादी के दौरान यहां पर दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को किस नहीं करते हैं, बल्कि गैर मर्द यानि कि दूल्हे के दोस्त-यार सरेआम उसकी होने वाली पत्नी को चूमते हैं. दूसरी ओर दुल्हन की सहेलियां भी इस मामले में पीछे नहीं रहतीं, वे दूल्हे को किस करती हैं.

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।