ग्वालियर: शहर के एक होटल में स्पाई कैमरा लगाकर कपल के निजी पलों की रिकॉर्डिंग कर उन्हें ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस केस में तीन आरोपियों—एक 22 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा, उसके बॉयफ्रेंड और एक साथी—को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक जांच में छात्रा को पूरे रैकेट की मास्टरमाइंड बताया गया है।

शिकायतकर्ता को होटल में ठहरने के कुछ दिन बाद व्हाट्सऐप पर वीडियो लीक करने की धमकी मिली और ₹1 लाख की मांग की गई। उसने शुरुआती दबाव में आकर कुछ रकम ट्रांसफ़र भी की, लेकिन बाद में परिजनों से बात कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसी आधार पर तीनों आरोपी पकड़े गए। कैसे रची गई साजिश
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने बल्ब होल्डर के अंदर छिपे स्पाई कैमरे का इस्तेमाल किया। छात्रा बुकिंग कराती और उसके साथी विज़िटर बनकर कमरे में पहुंचते, जहाँ वे कैमरा फिट करते थे। फुटेज मेमोरी कार्ड/पेन ड्राइव में सेव कर बाद में ब्लैकमेल के लिए इस्तेमाल किया जाता था। पुलिस को बरामद डिवाइसेज़ में कई अन्य कपल्स के वीडियो भी मिले हैं। फ़ॉरेंसिक टीम जब्त सामग्री की जाँच कर रही है।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह वारदात होटल के कमरे में बल्ब होल्डर के जरिए हुई और एक मामले में रूम नंबर 203 का भी ज़िक्र है। एक वीडियो रिपोर्ट में होटल का नाम ‘विराट इन’ बताया गया है; पुलिस इस कोण से भी जाँच कर रही है कि होटल स्टाफ की इसमें कोई सांठगांठ थी या नहीं,.
पुलिस ने तीनों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग/वसूली, आपराधिक साज़िश और आईटी एक्ट से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया है। तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और पूछताछ जारी है
आपकी सुरक्षा के लिए क्या करें
कमरे में घुसते ही बल्ब/सॉकेट/स्मोक डिटेक्टर/टीवी बॉक्स जैसे जगहों को सरसरी नज़र से जाँचें; संदेह हो तो होटल से रूम बदलने की मांग करें।
मोबाइल के फ्लैशलाइट से चमकाकर लेंस-ग्लिंट देखें; संदिग्ध डिवाइस दिखे तो छेड़ें नहीं, होटल मैनेजमेंट/पुलिस को बुलाएँ।
किसी भी धमकी/उगाही पर पैसे ट्रांसफ़र न करें; चैट/कॉल लॉग/मैसेज और लेन-देन के स्क्रीनशॉट सुरक्षित रखें और तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।