डीएम की कई चेतावनी के बाद भी नहीं ठीक हो सकी लिफ्ट


देहरादून: शहर के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र घंटाघर में स्थित मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) कॉम्प्लेक्स में लिफ्ट कई सालों समय से खराब पड़ी हैं। आठ मंज़िलों वाले इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दो लिफ्ट है जिसमें एक सिर्फ अधिकारियों के लिए है। कॉम्प्लेक्स में ऊपरी मंजिलों पर कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यलाय है जिसमें सीढ़ियां चढ़ने में बुजुर्गों, महिलाओं और विकलांगोंकी सांस फूल जाती है। कई बार तो उनका शरीर भी पहुंचने में मना कर देता है। मौजूदा दुकानदारों और यहाँ आने वाले ग्राहकों को भी रोजाना भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

कई महीनों से लिफ्ट पर चीटीं की चाल से चल रहा है काम

बार बार चेतावनी के बाद नहीं सुधरे अफसर

जिलाधिकारी साहब ने जब देहरादून का कार्यभार संभाला था तो लिफ्ट की खराब होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए प्राधिकरण को सुधारात्मक कार्रवाई के लिए अल्टीमेटम दिया था। इसको ठीक करने में अपनी प्राथमिकता बताया था और एमडीडीए को अगले सात दिनों के भीतर सभी लिफ्ट की मरम्मत और पूरी सुविधा बहाल करने को कहा था अन्यथा प्राधिकरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लिफ्ट की समस्या सिर्फ व्यापारियों और ग्राहकों के लिए एक बड़ी असुविधा है बल्कि यह सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी गंभीर बताया था पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। आज लोग डीएम साहब की बातों का याद कर रहे है।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि वे कई बार एमडीडीए से शिकायत कर चुके हैंए लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। गंदगी, छतों से पानी का रिसाव और शौचालयों की बदहाल स्थिति जैसी समस्याएं भी बनी हुई हैं।  हर महीने किराया देते हैं। फिर भी सुविधाएं नहीं मिलतीं। ग्राहक भी अब आने से कतराने लगे हैं। एमडीडीए के अधिकारियों से इस संबंध में संपर्क करने की कोशिश की गईए लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *