- 10 से 15 दिन में खुल सकता है एक्सप्रेस वे। पीएम से मांगा उद्घाटन का समय
Dehradun Delhi expressway। उत्तराखंड जाने वालों के लिए सफर अब इतिहास बनने वाला है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में संकेत दिए हैं कि दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे जल्द ही आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। एक्सप्रेसवे के चालू होते ही दिल्ली से देहरादून की दूरी महज दो घंटे में सिमट जाएगी।

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान गडकरी ने बताया कि एक्सप्रेसवे के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा गया है और यदि सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार रहा तो यह परियोजना अगले 15 दिनों में शुरू हो सकती है। दिल्ली के अक्षरधाम से प्रायोगिक संचालन को पहले ही हरी झंडी मिल चुकी है।
मंत्री ने कहा कि जिस तरह दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे ने यात्रा समय को साढ़े तीन घंटे से घटाकर 45 मिनट कर दिया, उसी तर्ज पर दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे भी लोगों के सफर को पूरी तरह बदल देगा। इसके शुरू होने से न सिर्फ उत्तराखंड की कनेक्टिविटी मजबूत होगी, बल्कि दिल्ली–मेरठ मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।
करीब 210 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को देश की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में गिना जा रहा है। इसके पूरा होने से अब तक 6–7 घंटे लगने वाली दिल्ली–देहरादून यात्रा घटकर सिर्फ 2 से 2.5 घंटे रह जाएगी। एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा पहले ही परीक्षण के लिए खोला जा चुका है।
संसद में चर्चा के दौरान मेरठ में अंदरूनी रिंग रोड के सुझाव पर भी गडकरी ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि सरकार इस प्रस्ताव पर विचार करेगी।
दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे के साथ उत्तर भारत में सफर की रफ्तार अब नई ऊंचाई छूने वाली है।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।