लीग का पहला मैच न्यू एरा एकेडमी व बलूनी पब्लिक स्कूल केशोवाला के बीच खेला गया
देहरादून। सोमवार को न्यू ऐरा एकेडमी विद्यालय देहरादून में प्रथम स्वर्गीय बी . एस. रावत इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट – 2024 व प्रथम के . एन . नौटियाल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट – 2024 का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष अग्रवाल रीजनल ऑफिसर सी. बी. एस. ई देहरादून,विशिष्ट अतिथि पी . सी वर्मा पूर्व सेक्रेटरी उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन, चेयरमैन संदीप रावत , डायरेक्टर श्रीमती मोनिका बोर्ड मेंबर आर . एस नेगी, नरेंद्र रावत , प्रधानाचार्य प्रियंका प्रधान न्यू एरा एकेडमी। फाउंडर डायरेक्टर के .एन नौटियाल, चेयरमैन राकेश नौटियाल, डायरेक्टर शालिनी नौटियाल , प्रधानाचार्य अनंत थपलियाल, जी . डी गोएंका पब्लिक स्कूल देहरादून, पूजा नैथानी प्रधानाचार्य माउंट लिट्रा जी स्कूल तथा उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के विभिन्न मेंबरस उपस्थित रहे। आगामी टूर्नामेंट में १२ विद्यालय भाग ले रहे हैं।
लीग का पहला मैच न्यू एरा एकेडमी व बलूनी पब्लिक स्कूल केशोवाला के बीच खेला गया। इस अवसर पर न्यू एरा एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।