Common Service Center (CSC) भुड्डी (देहरादून): ग्राम पंचायत भुड़ी में सोमवार को कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस सेंटर का उद्घाटन ग्राम प्रधान श्री तजम्मुल हुसैन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में असद अहमद (PCS) मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह के दौरान ग्राम प्रधान तजम्मुल हुसैन ने कहा कि इस सीएससी केंद्र की स्थापना से ग्राम पंचायत के लोगों को विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ अब गांव में ही आसानी से मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अब जन्म प्रमाण पत्र, बिल भुगतान, ऑनलाइन आवेदन आदि सेवाओं के लिए शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
सीएससी सेंटर के पार्टनर नसीम अहमद भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यदि यह सेंटर बेहतर तरीके से संचालित होता है और ग्रामीणों को इसका लाभ मिलता है, तो भविष्य में इसकी सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा सकें।
विशेष अतिथि असद अहमद ने कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान के तहत गांव-गांव में ऐसे केंद्र खोले जा रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी डिजिटल सेवाओं का लाभ सहज रूप से उपलब्ध हो सके। उन्होंने ग्राम प्रधान और टीम को इस पहल के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में पंचायत सदस्यों, स्थानीय नागरिकों और महिलाओं की भी अच्छी-खासी उपस्थिति रही। सभी ने इस केंद्र के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे ग्रामीणों का समय और खर्च दोनों की बचत होगी।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।