देहरादून/थराली, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आपदा परिचालन केंद्र, देहरादून से राहत कार्यों की समीक्षा के बाद थराली (चमोली) पहुँचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता और पुनर्वास का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त मकानों के प्रभावितों को ₹5 लाख तथा मृतकों के परिजनों को भी ₹5 लाख की सहायता राशि तत्काल जारी की जाए। उन्होंने कहा कि बेघर हुए लोगों के लिए बेहतर तात्कालिक व्यवस्था की जाए और पुनर्वास कार्य तेजी से शुरू हो। धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री समय पर और एकमुश्त उपलब्ध कराई जाए। बिजली, पानी और सड़क नेटवर्क जैसी मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को दी जाने वाली राहत सामग्री और राशन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने आपदा के दौरान जिलाधिकारी चमोली की तत्परता और बेहतरीन प्रबंधन की सराहना की। साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की कार्यशैली की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों में भी इसी प्रकार प्रभावी समन्वय के साथ राहत व बचाव कार्य किए जाएं।
ऑरेंज अलर्ट पर सख्ती
राज्य में अगले दो दिन के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने और संवेदनशील स्थानों पर आपदा प्रबंधन सामग्री व उपकरण पहले से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
आपदाओं का अध्ययन
मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में थराली, सैजी (पौड़ी) और धराली में आई आपदाओं के पैटर्न का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों की समिति गठित की जाएगी, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।
बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगौली सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जबकि चमोली और उत्तरकाशी के जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।