मुख्यमंत्री धामी ने कहा — कांवड़ यात्रा बनेगी कुंभ मेले का ट्रायल, व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा के सफल एवं सुरक्षित संचालन के लिए व्यापक तैयारियों के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड कांवड़ सेवा ऐप बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें कांवड़ियों की पूरी डिटेल्स उपलब्ध कराई जाएंगी। इस ऐप का उपयोग हर वर्ष कांवड़ यात्रा के दौरान किया जाएगा, जिससे यात्रा पहले से अधिक सुगम और सुरक्षित बनाई जा सकेगी।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मेला नियंत्रण भवन, हरिद्वार में कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग मिलकर कार्य करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन राज्यों से अधिकतर कांवड़ यात्री आते हैं, उन राज्यों के साथ आपसी समन्वय स्थापित किया जाए। रियल टाइम डेटा शेयरिंग और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक सूचनाएं साझा की जाएं। उन्होंने विशेष रूप से यातायात प्रबंधन, चिकित्सा सुविधा, पेयजल, शौचालय, ठहरने की व्यवस्था एवं साफ-सफाई पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि इस बार की कांवड़ यात्रा को आगामी कुंभ मेले का ट्रायल माना जाएगा। इस अनुभव से सीख लेकर भविष्य में कुंभ मेले के दौरान भी व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री धामी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आने वाले श्रद्धालु हमारे अतिथि हैं और उनकी सुविधा व सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *