भदोही, उत्तर प्रदेश — रविवार देर रात भदोही जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों की जान चली गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। दिल्ली से शव लेकर बिहार जा रही एक एम्बुलेंस की भिड़ंत कंटेनर ट्रक से हो गई। हादसे में वरुण की पत्नी और बहन की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर लंबी दूरी के ड्राइवरों में थकान और नींद की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं पर गंभीर चिंता जताता है।
एम्बुलेंस में सवार अमित कुमार ने बताया कि उनके मौसा वरुण का पहले ही एक सड़क हादसे में एक्सीडेंट हो चुका था और दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। परिवार के लोग उनका शव एम्बुलेंस से बिहार ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह दर्दनाक घटना हो गई। अमित के मुताबिक, एम्बुलेंस चालक को सफर के दौरान नींद आ गई और वाहन बेकाबू होकर सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि एम्बुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठे लोग फंस गए।
दोनों मृतक महिलाएं—वरुण की पत्नी और बहन—एम्बुलेंस में ही सवार थीं। इस हादसे में एम्बुलेंस में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ट्रक चालक और खलासी भी चोटिल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। गैस कटर की मदद से एम्बुलेंस का दरवाजा काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने कंटेनर ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।