9 सितंबर को खुल रहा बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ

  • GMP दे रहा शानदार कमाई के संकेत
  • ग्रे मार्केट में यह अभी से ही धमाल मचा रहा है. जानते हैं निवेशकों को कितना लाभ मिल सकता है

फाइनेंस कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ सोमवार 9 सितंबर को खुलने वाला है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 6,560 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. आईपीओ में निवेशक 9 सितंबर से लेकर 11 सितंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं. कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. इस आईपीओ के तहत कंपनी 3,560 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी कर रही है और 3,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर होगी. अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले इससे जुड़ी जरूरी डिटेल्स जान लें.

कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए इतनी रकम


एंकर निवेशकों के लिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ शुक्रवार 6 सितंबर को खुल गया. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1,758 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने जानकारी दी है कि एंकर निवेशकों को कुल 251,142,856 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है. इन शेयरों को 70 रुपये प्रति इक्विटी शेयरों के हिसाब से आवंटित किया गया है. एंकर राउंड में सिंगापुर की सरकार, ICICI प्रूडेंशियल बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, न्यू वर्ल्ड इंक शामिल हुए हैं.

कंपनी ने प्राइस बैंड 66 रुपये से लेकर 70 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. आईपीओ में रिटेल निवेशक 214 शेयरों के एक लॉट में बोली लगा सकते हैं. वहीं अधिकतम 13 लॉट को सब्सक्राइब किया जा सकता है. ऐसे में खुदरा निवेशक कम से कम 14,980 रुपये और अधिकतम 1,94,740 रुपये निवेश कर सकते हैं.
आईपीओ से जुड़ी जरूरी तारीखें:
आईपीओ खुलने की तारीख- सोमवार 9 सितंबर 2024
आईपीओ बंद होने की तारीख- बुधवार, 11 सितंबर 2024
अलॉटमेंट की तारीख- गुरुवार 12 सितंबर 2024
रिफंड प्राप्त करने की तारीख- शुक्रवार 13 सितंबर 2024
शेयरों को डीमैट खाते में ट्रांसफर करने की डेट-शुक्रवार, 13 सितंबर 2024
डीमैट खाते में शेयरों को क्रेडिट करने की तारीख- शुक्रवार 13 सितंबर 2024
लिस्टिंग की डेट- सोमवार 16 सितंबर 2024
ग्रे मार्केट में मचा रहा धमाल
बजाज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ग्रे मार्केट में अच्छी कमाई के संकेत दे रहा है. शेयर शनिवार को 51 रुपये की जीएमपी पर बना हुआ है. ऐसे में शेयरों की लिस्टिंग 72.86 फीसदी प्रीमियम के साथ 121 रुपये पर संभव है. अगर ऐसा होता है तो कंपनी पहले ही दिन निवेशकों की झोली भरने में सफल रहेगी.

क्या करती है कंपनी?
बजाज हाउसिंग फाइनेंस एक नॉन डिपॉजिट टेकिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC) कंपनी है. इस कंपनी की स्थापना साल 2008 में हुई थी. कंपनी साल 2015 से नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के साथ रजिस्टर्ड है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *