देहरादून: नैनीताल लौटते वक्त उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र की कार मुरादाबाद में सड़क हादसे का शिकार हो गई। रविवार शाम मुरादाबाद के गंगनंगला पुल के पास अचानक सामने चल रही स्कॉर्ट गाड़ी ने इमरजेंसी ब्रेक मार दिया। इसके चलते पीछे आ रही चीफ जस्टिस की टोयोटा कैमरी कार अनियंत्रित होकर स्कॉर्ट में जा भिड़ी। इतना ही नहीं, बारिश के दौरान भीग रही सड़क पर कैमरी के पीछे चल रही सुरक्षा दल की भारी गाड़ी भी फिसलकर सीधे मुख्य न्यायाधीश की कार से टकरा गई। इस अचानक हुई टक्कर से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में मुख्य न्यायाधीश को हल्की चोटें आई हैं, जबकि उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आईं, वहीं एक दरोगा को इलाज के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। नैनीताल हाईकोर्ट से तुरंत अतिरिक्त वाहन भेजा गया, ताकि मुख्य न्यायाधीश को सुरक्षित नैनीताल लाया जा सके। देर रात मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र सुरक्षित नैनीताल पहुंच गए। हादसा भले ही बड़ा था, पर राहत की बात यह रही कि सभी लोग अब सुरक्षित हैं।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।