देहरादून । मंगलवार को शिमला बाय पास रोड़ स्थित न्यू ऐरा एकेडमी में 16वाँ स्पोर्ट्स मीट बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों ने अपने खेल से बता दिया कि वे किसी से कम नहीं है।
समारोह का उद्घाटन मशाल जलाकर मुख्य अतिथि कर्नल राजीव जायसवाल ने किया। उन्होंने ने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की। बच्चों और अभिभावक का जोश इतना था कि कई बार बारिश ने खलल डाली लेकिन वे प्रोग्राम में डटे रहे। बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस बार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवाजी सदन तथा दूसरा स्थान टैगोर सदन ने हासिल किया। स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ द ईयर के विजेता चिराग छेत्री, अनिका , कृष्णा, यशनवी , रितेश कपरवाण, सुनैना रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल सुनील चंद्र नैथानी व कर्नल राजीव जैसवाल तथा विशिट अतिथि श्री माम चंद , प्रिंसिपल केंद्रीय विद्यालय आईमए देहरादून, उत्तराखंडी कलाकार श्रीमती सुमन गौर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस दौरान विद्यालय चेयरमैन श्री संदीप सिंह रावत, डायरेक्टर श्रीमती मोनिका रावत प्रबंधन समिति के सदस्य आर. एस. नेगी, नरेन्द्र सिंह रावत, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका प्रधान, अतिथि गण, शिक्षक गण , छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे l

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।