न्यू एरा एकेडमी में 19वां वार्षिक खेल महोत्सव, जोश-उत्साह और अनुशासन का भव्य संगम

देहरादून। देहरादून स्थित न्यू एरा एकेडमी में रविवार को 19वां वार्षिक खेल महोत्सव अत्यंत भव्य और उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर रंग-बिरंगे ध्वजों, सजावट और छात्रों के उत्साह से सराबोर नजर आया। खेल महोत्सव को लेकर बीते कई दिनों से चल रही तैयारियों का असर आयोजन के दौरान साफ दिखाई दिया। छात्र-छात्राओं में खेलों को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला

मुख्य अतिथि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव श्री पी. सी. वर्मा रहे। वहीं उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य श्री योगेंद्र वाजपेयी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।  उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि ये बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का भी विकास करते हैं। उन्होंने अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को खेलों में आगे बढ़ाने में माता-पिता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनका सहयोग बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखता है।

खेल महोत्सव के दौरान विभिन्न आयु वर्गों के लिए अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा, फुर्ती और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। नन्हे-मुन्‍ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत खेल गतिविधियों ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया और उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर मुकाबले में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना रहा।  सोमवार को भी खेल आयोजन जारी रहेगा। जिसमें और बच्चें अपना श्रेष्ठ देंगे। जिसके बाद  दो दिवसीय खेल महोत्सव संपन्न हो जायेगा।

इस भव्य आयोजन में विद्यालय के चेयरमैन श्री संदीप सिंह रावत, डायरेक्टर श्रीमती मोनिका रावत, प्रबंधन समिति के सदस्य आर.एस. नेगी, नरेन्द्र सिंह रावत, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका प्रधान, गणमान्य अतिथि, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। खेल महोत्सव का समापन उत्साह, तालियों और विजयी प्रतिभागियों के सम्मान के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *