Maharajganj: स्कूल समस्याओं की बैठक में चली पोर्न वीडियो

Maharajganj महराजगंज: डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की ई-चौपाल के दौरान हुई एक शर्मनाक घटना ने प्रशासनिक बैठक की गरिमा को ठेस पहुंचाई। जूम प्लेटफॉर्म पर चल रही इस ऑनलाइन बैठक का उद्देश्य सरकारी स्कूलों की समस्याओं को सीधे जनता और शिक्षकों से सुनना था। बैठक में बीएसए, बीईओ, हेडमास्टर, शिक्षक और आम लोग बड़ी संख्या में जुड़े थे।

बैठक के दौरान ‘जेसन जूनियर’ नामक एक यूजर ने अचानक अपनी स्क्रीन शेयर कर दी और पोर्न वीडियो चलाना शुरू कर दिया। इसी दौरान ‘अर्जुन’ नाम के दूसरे यूजर ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। कुछ देर के लिए सभी प्रतिभागी हतप्रभ रह गए, फिर अफसरों और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों ने मीटिंग छोड़ दी, जिससे कार्यक्रम बीच में ही बाधित हो गया।

जिला सूचना अधिकारी द्वारा मीटिंग का लिंक विभागीय व अन्य ग्रुपों में साझा किया गया था, जिससे किसी भी व्यक्ति के जुड़ने की संभावना बनी रही। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह घटना “Zoom bombing” का मामला हो सकता है, जिसमें बाहरी लोग लिंक पाकर मीटिंग में घुस जाते हैं और अनुचित सामग्री दिखाकर बैठक को बाधित करते हैं।

घटना के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी फरेन्दा सुदामा प्रसाद ने 9 अगस्त को कोतवाली में दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। सदर कोतवाल सत्येन्द्र राय ने बताया कि साइबर थाने के विशेषज्ञों की मदद से तकनीकी जांच चल रही है। जांच में मीटिंग में शामिल यूजर्स के IP एड्रेस, लॉग डिटेल और डिवाइस की जानकारी निकाली जा रही है।

पुलिस ने मामला आईटी एक्ट की धारा 67, 67A और आईपीसी की धारा 294, 509 समेत अन्य प्रासंगिक धाराओं में दर्ज किया है। इन धाराओं के तहत दोषियों को 3 से 7 साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है। जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीर मानते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

#Dmmeeting #pornvideoinmeeting#education#viralnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *