भुड्डी ग्राम पंचायत में तज्जमुल हुसैन ने मारी बाज़ी, खुशबू गुरंग बनीं जिला पंचायत सदस्य

देहरादून | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के परिणामों में देहरादून जनपद के सहसपुर विकासखंड भुड्डी के ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक के सभी पदों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

ग्राम प्रधान पद पर तज्जमुल हुसैन की धमाकेदार जीत

ग्राम पंचायत भुड्डी में प्रधान पद की होड़ बेहद रोचक रही। तज्जमुल हुसैन ने चुनावी मैदान में उतरते ही अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी। शुरूआती मतगणना में वे पीछे चल रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे उनके क्षेत्र की बैलेट पेटियां खुलनी शुरू हुईं, उन्होंने बढ़त बनानी शुरू कर दी। उन्हे 3813 मत मिले अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वि को 1694 वोट से हरा दिया . अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की।

सतपाल बुटोला 2119 मत के साथ दूसरे स्थान रहे जबकि गुलशन कुमार 1917 वोट पाकर तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। विक्रम सिंह रावत को 1696 और फरीदा को मात्र 154 लोगों ने भरोसा किया। इस पद पर कुल मत 10548 पड़े जिसमें से 849 वोट रद माने गए. तज्जमुल की इस जीत को उनके समर्थक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं और क्षेत्र में जश्न का माहौल बना हुआ है।

बीडीसी चुनाव में मेहजबीन की जीत

ब्लॉक प्रमुख (बीडीसी) सदस्य के चुनाव में मेहजबीन ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 690 वोटों से शिकस्त दी। इस पद पर कुर्बान अली की पत्नी ने 2679 वोट हासिल कर चुनाव जीत लिया, जबकि उनके सामने खड़े मनोज जोशी को 1989 वोट मिले। इस सीट पर कुल 4789 वोट पड़े, जिनमें से 121 मत अवैध घोषित किए गए। कारबारी में में प्रधान पद पर आरती नैनवाल और बीडीसी सदस्य के रूप में अभिषेक चौधरी ने 2190 मत लेकर प्रकाश थपलियाल 1148  को 1042 वोट से जीत दर्ज की है।

वार्ड सदस्य चुनाव के नतीजे

  • भुड्डी वार्ड में असलम जग्गा और गुलफशा परवीन (पत्नी आरिफ) विजयी रहे।

  • झीवरहेड़ी वार्ड से नीतिन और नूहं ने जीत दर्ज की।

  • वार्ड तीन से गुफरान पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं।

जिला पंचायत पद पर खुशबू गुरंग की जीत

जिला पंचायत सदस्य पद पर खुशबू गुरंग देवी (पत्नी: संजय कुमार) ने जीत हासिल की। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जीत की बधाई दे रहे हैं। उनके प्रतिद्वंद्वी मंूज जोशी दूसरे स्थान पर और रिहाना खातून तीसरे स्थान पर रहीं।

कुछ जीत

रामपुर से रशीद पहलवान जीते

चांचक लक्समीपुर से सन्नोवर प्रधान पद पर जीते

भुड्डी तृतीय से कोमल क्षेत्र पंचायत सदस्य

कुशालपुर से  इमराना क्षेत्र पंचायत सदस्य

प्रदेश भर से अब तक के परिणाम

उत्तराखंड के 12 जिलों (हरिद्वार को छोड़कर) में इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुए। कुल 10,915 पदों के लिए मतदान हुआ था, जिनमें:

  • जिला पंचायत सदस्य – 358 पद

  • क्षेत्र पंचायत सदस्य – 2,974 पद

  • ग्राम प्रधान – 7,499 पद

सुबह 5 बजे खबर लिखे जाने तक राज्य चुनाव आयोग घोषित परिणाम

  • जिला पंचायत के 285

  • क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2,831

  • ग्राम प्रधान के 7,303 पदों के परिणाम घोषित कर दिए थे

ग्राम पंचायत भुड्डी की यह मतगणना और परिणाम दर्शाते हैं कि लोकतंत्र की जड़ें गांवों में कितनी गहरी हैं। हर वर्ग के मतदाता ने अपनी सहभागिता निभाई और नये नेतृत्व को चुना। इस चुनावी प्रक्रिया ने युवाओं, महिलाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को आगे आने का एक बेहतरीन मंच दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *