ढाका में आसमान से टूटी आफत: ट्रेनिंग फाइटर जेट स्कूल पर गिरा, 31 की मौत, 100 से ज़्यादा घायल

उत्तरा के माइलस्टोन कॉलेज में मची तबाही, जले शरीर, चीखते लोग और मलबे में दबा भविष्य

ढाका, बांग्लादेश: मंगलवार की सुबह बांग्लादेश की राजधानी ढाका की फिज़ाओं में चीखें गूंज उठीं। आसमान से मौत आई और सीधे छात्रों के सिर पर टूट पड़ी। बांग्लादेश एयरफोर्स का एक ट्रेनिंग फाइटर जेट F-7 BJI हवा में ही तकनीकी गड़बड़ी का शिकार हुआ और उत्तरा के माइलस्टोन कॉलेज पर गिर पड़ा। देखते ही देखते कॉलेज परिसर आग की लपटों में घिर गया।

अब तक 31 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है — इनमें जेट का पायलट भी शामिल है। 100 से ज्यादा लोग घायल हैं, कई की हालत नाज़ुक बनी हुई है। हादसा इतना भयानक था कि कई शव बुरी तरह झुलस गए और पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है।

 मंजर ऐसा… जैसे स्कूल नहीं, जंग का मैदान हो

जहां कुछ देर पहले बच्चे क्लास की ओर बढ़ रहे थे, वहीं अब सिर्फ मलबा, धुआं, चीख-पुकार और खून फैला हुआ है। कुछ छात्र जलते हुए बाहर भागते दिखे, तो कई लोग मलबे में दबे हुए थे। घटनास्थल पर पहुंचे चश्मदीदों ने कहा— “ऐसा लगा जैसे कोई बम गिरा हो।”

 सेना और राहत दल मैदान में

हादसे के फौरन बाद बांग्लादेश सेना, BGB (बॉर्डर गार्ड), अर्धसैनिक बल और पुलिस ने मोर्चा संभाला। मौके पर राहत कार्य जारी है, एंबुलेंस लगातार गंभीर घायलों को ढाका के अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचा रही हैं। नेशनल बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी इंस्टिट्यूट में इमरजेंसी हेल्पलाइन शुरू कर दी गई है।

क्या था ये विमान?

क्रैश हुआ विमान F-7 BJI, चीन में बना एक ट्रेनिंग जेट है, जिसे सोवियत संघ के मिग-21 की लाइसेंस कॉपी कहा जाता है। इसे वायुसेना में ट्रेनी पायलट्स को प्रशिक्षित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

अब सवाल… और बहुत बड़े सवाल

  • ट्रेनी विमान रिहायशी इलाके में क्यों उड़ रहा था?
  • क्या पहले से तकनीकी खराबी की जानकारी थी?
  • क्या स्कूलों के ऊपर इस तरह की उड़ानें नियम के खिलाफ नहीं?

सरकार ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन लोगों में ग़ुस्सा है — क्योंकि हादसा एक चेतावनी नहीं, सीधा हमला था बच्चों के सपनों पर।

यह सिर्फ एक विमान दुर्घटना नहीं थी, यह एक पीढ़ी की आंखों के सामने उजड़ जाने की घटना है। ढाका शोक में डूबा है, और जवाब मांग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *